भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों के साथ उनसे संपर्क वाले स्थानों की, की मैपिंग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा 
नई दिल्ली, 20 जुलाई। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल में देश के सवा सात सौ स्टेशनों के साथ उनसे संपर्क वाले पौने दो सौ स्थानों की मैपिंग की है ताकि आम तौर पर अलग – अलग जगहों के नाम के आधार पर खोजने पर उनके लिए उचित गाड़ी एवं स्टेशन चुनना आसान हो।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आमतौर पर किसी बड़े शहर या लोकप्रिय गंतव्य के लिए एक से अधिक स्टेशन होते हैं और उनके लिए अलग – अलग गाड़ियां उपलब्ध होतीं हैं। कई बार दूर- दराज के यात्रियों को मुख्य स्टेशन के अलावा आसपास के संपर्क वाले स्टेशनों की जानकारी नहीं होती है और यदि वे डिजिटल प्लेटफार्म पर शहर का नाम खोजते हैं तो उन्हें सभी स्टेशनों की जानकारी नहीं हो पाती है।

सूत्रों ने कहा कि यात्रियों की इस समस्या को जानकर अब 725 स्टेशनों को उनके संपर्क वाले 175 शहरों एवं क्षेत्रों के नाम के साथ मैप किया गया है। यदि यात्री मोबाइल ऐप या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लोकप्रिय नाम खोजने पर उसके संपर्क वाले स्टेशन एवं वहां जाने वाली गाड़ियों को दिखाएगा। उदाहरण के लिए काेई यात्री बेंगलुरु से नोएडा जाना चाहता है तो उसे नोएडा खोजने पर हज़रत निजामुद्दीन एवं नयी दिल्ली स्टेशन का विकल्प दिखेगा। इसी प्रकार से किसी यात्री को दिल्ली से असरवा जाना है, जो अहमदाबाद के निकट है, तो वेब प्लेटफॉर्म पर असरवा खोजने पर अहमदाबाद दिखायी देगा। इसी तरह से तिरुपति बालाजी, काशी, खाटू श्याम, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, वैष्णोदेवी आदि लोकप्रिय गंतव्यों को उनके निकटतम एवं संपर्क वाले स्टेशनों के साथ जोड़ा गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.