बिहार में पुलिस सेवा में बड़ा बदलाव, आईपीएस विनय कुमार बने नए डीजीपी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

बिहार,14 दिसंबर।

बिहार में पुलिस सेवा में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से आईपीएस अधिकारी आलोक राज की छुट्टी हो गई है। अब उनकी जगह आईपीएस विनय कुमार को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने इसको लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

बिहार का डीजीपी बनाए जाने से पहले विनय कुमार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड में डीजी के पद पर तैनात थे। उन्हें पुलिस विभाग में 33 साल का अनुभव है। आईपीएस विनय कुमार मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के रामपुरानी गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता इकबाल शुक्ला एक टीचर थे। विनय चार बहनों के इकलौते भाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनय एक सौम्य स्वभाव और दयालु किस्म के अधिकारी हैं, जो हमेशा लोगों की मदद करते रहते हैं।

विनय कुमार ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही स्कूल से की, उसके बाद पटना से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। वह आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद देश की सबसे कठिन परीक्षा, यूपीएससी, को पास कर 1991 में भारतीय पुलिस सेवा में आए थे। अब तक वह बिहार के कई जिलों में एसपी से लेकर सीनियर एसपी, डीआईजी, आईजी, एडीजी और डीजी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, विनय कुमार अगले दो साल तक बिहार के डीजीपी के पद पर तैनात रहेंगे। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार ने यूपीएससी को उनके नाम का प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद उन्हें राज्य का डीजीपी नियुक्त किया गया है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.