ऑक्सीजन की कमी से रुकती सांसों को थामने का सरल देसी उपाय

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अप्रैल। कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी को लेकर चारों तऱफ हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में श्री गणेश चौहान होसंगाबाद वैद जी ने कुछ देसी उपाय बताए है जिससे ऑक्सीजन की कमी से रुकती सांसों को काफी हद तक थामा जा सकता है। उन्होंने बताया कि
मैने बरगद का दूध इसके लिए बताया था लेकिन कई जगह बरगद के पेड़ नहीं कई बार निकलने में दिक्कत होती है
इसलिए एक और सरल नुस्खा जो ऑक्सीजन के भटकाव और भय को दूर कर देगा। फिटकरी लेकर तवे में तेज आंच में गर्म करे और जब वो पिघलकर सूख जाए तो उसको ठंडा होने पर खुरचकर कर डिब्बी में रख ले।
अब चने के बराबर फिटकरी की उक्त भस्म लेकर मरीज को खिला कर पानी पिला दे। 4 , 4 घंटे में दिन में तीन से चार बार दे तो ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल हो जायेगा। तीन दिन मुश्किल से देना होगा।
कालमेघ और गिलोय का काढ़ा दिन में दो बार पिलाए 15 दिन तक।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.