समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अक्टूबर। भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का सोमवार को निधन हो गया. वह 77 साल के थे. भारत के बेहतरीन स्पिनरों में से एक बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए कुल 77 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे.बिशन सिंह बेदी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 273 विकेट झटके थे.
बिशन सिंह बेदी बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज थे. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला था. उन्होंने 22 टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी.
बिशन सिंह बेदी ने पंजाब के लिए क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. वह दिल्ली रणजी टीम से भी काफी लंबे समय तक जुड़े रहे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट डेब्यू किया था.