समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 नवंबर। कोरोना के बाद देश प्राकृतिक आपदाओं का संकट झेल रहा है। कई राज्यों में एक तरफ तो मौसम और दूसरी तरफ प्रदूषण, प्रकृति से किए जा रहे खिलवाड़ का असर साफ दिखाई दे रहा है। दक्षिणी राज्यों को जहां लगातार हो रही बारिश से फिलहाल निजात मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है, तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सुबह-सुबह धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक केरल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 नवंबर के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
Delhi | Air quality dips in the national capital as the overall Air Quality Index (AQI) stands at 499 (Severe category). pic.twitter.com/aWp91VIEMM
— ANI (@ANI) November 13, 2021